Friday, March 29, 2019

शायरी - 01

लिपटकर के गले तुमसे , मैं जी भर रोना चाहूँगा 
किसी कीमत कभी तुझको नहीं , मैं खोना चाहूँगा 
नहीं कुछ शौक़ , न ही कुछ आरज़ू , न कुछ तमन्ना है 
तुझे अपना बनाकर , मैं बस तेरा होना चाहूँगा !!

                                      --::  Deep The World

No comments:

चेकमेट

चेकमेट :-- लड़का और लड़की, शतरंज के खेल में मिले । लड़का, दिलो-दिमाग हारता गया । लड़की खेलती गयी । खेलते खेलते लड़का मारा गया । लड़की ने...